December 25, 2024

डालसा ने न्यायालय परिसर में किया वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

Faridabad/Alive News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठोर के दिशा-निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में न्यायालय परिसर में कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैम्प की अध्यक्षता सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल ने की। जबकि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता व अन्य चिकित्सा अधिकारी गण मौजूद रहे। वैक्शीनेशन अभियान के टीकाकरण में कोर्ट परिसर में आए वादीगण कोर्ट स्टाफ व अधिवक्ताओं ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला बार एसोसिएशन द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के.पी. तेवतिया, एसएमओ कम वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह, संदीप पाराशर सचिव, संजय गुप्ता, अर्चना गोयल व बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य व अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के.पी. तेवतिया, एसएमओ कम वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह, संदीप पाराशर सचिव, संजय गुप्ता, अर्चना गोयल व बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य व अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।