January 24, 2025

डालसा ने मेंटल हेल्थ डे पर लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: डालसा ने मेंटल हेल्थ खेड़ी कला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर के दिशा-निर्देश पर मनाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रभात अवेकिंग एनजीओ खेड़ी कला में जाकर मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर वहां रह रहे दिव्यांग बच्चे व केयर टेकर को उनके अधिकार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्कीम व सुविधाएं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई।

इसके साथ साथ दिव्यांग बच्चों को आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के लिए डॉक्टर शीला भगत उप चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ संबंधी जांच की गई और उन्हें काउंसलर द्वारा काउंसलिंग कराई गई।

इन स्वास्थ्य शिविर व बुजुर्गों व दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सभी कार्यों पर स्वयं समीक्षा कर रही हैं और जहां भी सरकारी विभाग से सहायता की आवश्यकता होती है। उनसे संपर्क करके सहायता पहुंचाई जा रही है। मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से डालसा के पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता के जरिये यहां रह रहे बच्चों को खाने के पैकेट कपड़े भी उपलब्ध कराए गए हैं।