January 24, 2025

डालसा ने पर्यावरण के प्रति किया लोगों को जागरूक

Faridabad/Alive News : विश्व पर्यावरण दिवस पर सीजेएम कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता संजय गुप्ता और अर्चना गोयल एडवोकेट ने पौधारोपण कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया। इसके साथ साथ दिमागी तौर पर बीमार बच्चों की संस्था प्रभात में स्वयं के खर्चे से नवनिर्मित भवन के लिए 5 छत के पंखे डोनेट किए। ताकि वहां रह रहे 25 बच्चों को कुछ राहत मिल सकें।

इस अवसर पर संजय गुप्ता ने प्रभात एनजीओ को आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर हरजिंदर सिंह, मीनाक्षी अंचल, एडवोकेट प्रदीप कुमार गुप्ता,रोटरी क्लब के सदस्य और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।