Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा जिला न्यायालय परिसर सेक्टर 12 में हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरीश गोयल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तैयब हुसैन व प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा वकीलों को लिटिगेंट्स को व अन्य स्टाफ मेंबरों को राष्ट्रीय ध्वज बांटे गए।
इस अवसर पर सीजेएम सुकीर्ति गोयल ने कहा कि अपने- अपने क्षेत्र में इस अभियान को सफल बनाने के लिए 5000 तिरंगे बांटने का लक्ष्य रखा है। जो कि आज तिरंगा बांटकर पूरा हो जाएगा उनकी कोशिश है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घर के छत पर तिरंगा लहराता नजर आए।