January 23, 2025

जेईई एडवांस में डी.सी.मॉडल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

Alive News/ Poonam Chauhan : ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा(जेईई एडवांस) में सैक्टर-9 स्थित डी.सी.मॉडल स्कूल के दो छात्रों ने सफलता का इतिहास लिख डाला।

विद्यालय के होनहार छात्र संभव खुराना ने 334 रैंक हासिल कर फरीदाबाद जिलें में सफलता की इबारत लिखी और सिद्धार्थ देशमुख ने 20608 रैंक प्राप्त कर अपना तथा स्कूल का नाम रोशन किया।

इस खास मौके पर विद्यालय के संचालक पवन गुप्ता और स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने इस कामयाबी पर बच्चों के माता-पिता को बधाई देते हुए छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों को टीचर अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करवाते है, जिसका नतीजा यह रहता है कि हर क्षेत्र में स्कूल के छात्र अपना नाम कमाते है और अच्छे अंकों से पास होकर सफलता हासिल करते है।