January 9, 2025

डी.सी.मॉडल में पैरेण्ट्स कांउसलिंग सत्र आयोजित

Faridabad/Alive News : सैक्टर-9 स्थित डी.सी.मॉडल स्कूल में सी.बी.एस.ई. के दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षा 4 के छात्रों तथा अभिभावकों का काउंसलिंग सत्र दास सभागार में अयोजित किया गया। अभिभावकों का मार्गदर्शन करने तथा अध्यापक एवं अभिभावक के मध्य भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में कक्षा 4 के अध्यापकों ने इस सत्र में नवीन शैक्षणिक तकनीकों, दृश्य-श्रव्य सामग्री के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सामाजिक परिदृश्य में बिजली, पानी, पर्यावरण, बाजार व्यवस्था आदि सभी सीखने तथा सिखाने का स्रोत है।

छात्रों  को सिखाने हेतु व्यवहारिक उदाहरण देकर विषय के प्रति रूचि जागृत करना इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने भी अपनी कमियों तथा सुझाओं के द्वारा कार्यक्रम में सजीव सहभागिता निभाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी अभिभावकों का मागदर्शन करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की।