November 17, 2024

डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में राज्यस्तरीय क्विज का आयोजन

Faridabad/Alive News : एन.एच -३ स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में राज्यस्तरीय क्विज का आयोजन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया जिसमे दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के 11 टीमों ने भाग लिया | कार्यक्र्म का शुभारम्भ बतौर मुख्यअतिथि प्रोफेसर ए.के.शरण, एन आई एफ एम्, प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा एवं कार्यक्र्म की संयोजिका सविता भगत, संयोजक डॉ डी पी वैद, अरुण भगत एवं मुकेश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया |

कार्येकर्म की अध्य्क्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने बताया की प्रति वर्ष कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजन करने का उदेश्य विभिन क्रियाकलापों एवं प्रतियोगिता के माधयम से देश की अर्थव्यवस्था, आर्थिक निति, आर्थिक सर्वे, बैंकिंग जैसे संवेदनशील मुद्दों के प्रति आज के युवा पीढ़ी को जागरूक करना है |

कार्यक्र्म की संयोजिका एवं अर्थशास्त्र विभाग की विभागाअध्यक्षा डॉ सविता भगत ने बताया की इस अलग अलग स्टेट के 11 टीम भाग ले रहे है | प्रतियोगिता के माध्यम से किसी खास विषय एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति छात्र – छात्राओं को जागरूक करना आसान होता है |

आयोजित प्रतियोगिता में क्विज में प्रथम स्थान डी ए वी शताब्दी कॉलेज टीम , द्वितीय स्थान सतयुग दर्शन एवं तीसरा स्थान YMCA को मिला | इस मौके पर अरुण भगत, मुकेश बंसल, डॉ नरेंदर, सोनिआ विज, सुमन तनेजा, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे |