November 18, 2024

चक्रवाती तूफान ताऊ ते का हरियाणा पर असर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Chandigarh/Alive News: चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 20 मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी।

19 और 20 मई को भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम में आज रात से बदलाव शुरू हो जाएगा। ऐसे में बारिश होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से राहत भी मिलेगी।

मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ताऊ ते के कारण नमी वाली हवाएं गुजरात व राजस्थान होते हुए हरियाणा आएंगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा। इसका असर 21 मई को कम हो जाने की संभावना है।

ऐसा रहेगा मौसम

18 मई – येलो अलर्ट, तेज हवाएं, देर रात हल्की बारिश

19 मई – ऑरेंज अलर्ट, अंधड़, भारी से भारी बारिश के आसार

20 मई – ऑरेंज अलर्ट, अंधड़, भारी बारिश का पूर्वानुमान

21 मई – हल्के बादल, बूंदाबांदी