New Delhi/Alive News: चक्रवाती तूफान टाक्टे का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। चक्रवाती तूफान टाक्टे के कारण देश भर में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसके चलते देश के कई राज्यों में बारिश और आंधी के आसार है। यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है जबकि पहाड़ों में अतिवृष्टि के आसार हैं जबकि उच्च हिमालय में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। तूफान टाक्टे गुजरात से निकलकर राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। अरब सागर से उठा चक्रवात टाक्टे मंगलवार रात को और कमजोर पड़ गया है।
लेकिन चक्रवात टाक्टे के कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगीय़ दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि टाक्टे के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) के अनुसार बुधवार को यह राजस्थान और हरियाणा के हिस्से में पहुंचेगा। इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी। दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसस विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और यूपी की कई जगहों को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है। दिल्ली-एनसीआर में बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा), पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना, बहजोई, सहसवान, नरोरा, देबाई, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, गलौटी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला में बारिश होगी।