March 21, 2025

इंवेस्टमेंट करा ठगी करने वाले युवक को साइबर थाना सेन्ट्रल ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-29, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास टेलीग्राम पर इंवेस्टमेंट करने के संबंध में मैसेज आये जिसमें अच्छा रिटर्न का लालच दिया गया था। बाद में शिकायतकर्ता के पास ठगों द्वारा एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया

इंवेस्टमेंट के लिए आई डी बनवाई गई। जिस पर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के पास लगभग 2लाख भेजे। जिसके बाद ठगों का दुबारा कॉल आता है कि उसका मोड ऑफ ट्रांजेक्शन गलत था दुबारा पेमेंट करना करना होगा। जब ठगों ने दुबारा पेमेंट के लिए बोला तो शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापिस मांगे तो कॉल कट कर दिया गया। जिस पर शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए ओमप्रकाश कश्यप (33) निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है। जिसके खाता में मामला से जुडे लगभग 26,000हजार रुपये आये थे जिसने अपना खाता ठगों को दे रखा था। आरोपी को अधिक पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है…