Fridabad/Alive News : साइबर थाना सेन्ट्रल में अशोका एन्कलेव पार्ट-3, सैक्टर 35, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 दिसम्बर 2024 को अनजान मोबाईल न0 से व्हाट्सप्प फोन कॉल आया। जिसने उसे एक लिंक फोन पर भेजा और लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा और उससे लॉगिन करवाया।
जिसके बाद ठगों ने वेलकम बोनस के तौर पर 10हजार पाइंट उस लॉगिन अकांउट में डाले। उसके बाद उससे कहा गया की इसमें 20 टास्क आपको पूरे करने है, उसने ठगों कहे अनुसार टास्क पूरे कर दिये। जिसके बाद ठगों ने एक टेलीग्राम आई डी दी और उन्होने उसे 1245 रूपये अकांउट में दिए। उसके बाद ठगों ने उससे टलीग्राम के एक ग्रुप से ज्वाइन करवाया। जिसके बाद उसके पास फोन आया और उससे कहा की 10हजार ऐड करो लेकिन उसने ग्रुप डिलेट कर दिया। फिर अगले दिन उसने ठगों का ग्रुप ज्वाइन कर लिया और 10हजार ऐड कर दिये और फिर उसे ठगों ने 13969 रूपये अकांउट में दिए। जिसके बाद उसने फिर 10हजार डाले फिर उसके बाद ठगों ने उसे और पैसे डालने के लिए बोला फिर 24203 रुपए डाले फिर ठगों ने बोला की बड़ी डील हुई है आपको फायदा होगा। ऐसा कहकर ठगों ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता से 25,82,258रू अपने पास भिजवा लिए। जिसकी बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल में दी, जिसके संबंध में मामला दर्ज किया गया।
मामला में साइबर थाना सेन्ट्रल ने कार्रवाई करते हुए मनीष निवासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में पाया गया कि आरोपी सब्जी बेचने का काम करता है और इसके अपना खाता ठगों को दे रखा था। इसके खाता में मामले से जुडे हुए 5,15,000रूपये आये थे। आरोपी को माननीय कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।