Faridabad/Alive News: क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कराकर ठगी करने वाले एक आरोपी को साइबर थाना सेन्ट्रल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खाताधारक है जिसके खाते में ठगी के 2 लाख 36 हजार रूपए आये थे।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-14 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेन्ट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि टेलीग्राम एप्प पर घर बैठ कर पार्ट टाइम रुपये कमाने का विज्ञापन देखा। जब शिकायतकर्ता ने इस विज्ञापन पर क्लिक किया इसके बाद उसके फोन पर पार्ट टाइम कमाई करने के मैसेज आने लगे और कुछ समय बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जॉइन कर दिया गया। उसके मोबाईल फोन पर उस ग्रुप से आनलाइन क्रिप्टोकरंसी में इनवेस्ट करके कमाई करने के बारे में मैसेज आने लगे और उस ग्रुप के मेम्बर ग्रुप मे लगातार इंवेस्टमेंट व ट्रैडिंग करके मुनाफा कमाने के स्क्रीन शॉट ग्रुप में पोस्ट करते थे।
ग्रुप एडमिन ने शिकायतकर्ता को भी इंवेस्ट करके पैसे कमाने को कहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजक्शन से 2 लाख 36 हजार ठगों के खाते में भेज दिये। शिकायतकर्ता ने ग्रुप एडमिन को पैसे वापिस करने को कहा तो ठगों ने शिकायतकर्ता से 2 लाख 80 हजार और भेजने को कहा और कुछ समय बाद उस ग्रुप को डिलिट कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल को दी। साइबर थाना सेन्ट्रल ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर थाना सेन्ट्रल ने अंबाला से आरोपी रोहित कटोच उर्फ राणा निवासी ए/बी वीटा एनक्लेव, बलदेव नगर अंबाला को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाता धारक है और खाता में आये रुपयों का 20 प्रतिशत रखकर बाकी रूपयों को यूएसडीटी में आगे ठगों के खाते में भेज देता था। इस खाते में ठगी के 2 लाख 36 हजार रुपए आए थे। अदालत से आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।