Faridabad/Alive News : ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने 3 आरोपियाें काे निवासी इंद्रा गांधी कोट राजस्थान , दौसा राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।दाेनाें आराेपियाें ने साथ पढ़ाई की हुई है दाेनाें की मुलाकात किसी पार्टी में हुई थी। इस खाते में ठगी के कुल 2.5 लाख रूपये आए थे। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया। कि उसकी फेसबुक पर एक अंजान लड़की से बात हुई, जिसने उसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कहा तथा शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जिसका नाम ऐडमरल मार्केट ग्लोबल था तथा ट्रेडिंग के लिए एक अकाउंट भी खोला गया। जिसके बाद कथित लड़की ने शिकायतकर्ता को पहली ट्रेड में 40हजार रूपये निवेश करवाए तथा 8हजार रूपये लाभ के प्राप्त हुए। जिनको उसने बैंक से निकाल लिया। इसी तरह अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 10,53,040 रूपये निवेश किए। जब शिकायतकर्ता ने निवेश किए हुए पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिस संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद निवासी इंद्रा गांधी नगर ,जितेन्द्र मीणा निवासी कोट राजस्थान , सीताराम निवासी दौसा राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विनोद अकाउंट होल्डर है जो बारहवीं पास है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है जिसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता जितेन्द्र नाम के व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी जितेंद ने यह खाता कमीशन पर आगे सीताराम को बेच दिया था।आरोपी जितेन्द्र एक कोचिंग सेंटर चलता तथा एम.ए की पढ़ाई की हुई है। वहीं आरोपी सीताराम ने यह खाता आगे किसी को बेच दिया था। आरोपी सीताराम ई-मित्र चलाता है तथा बी. टैक की पढ़ाई की हुई है आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।