March 31, 2025

साइबर थाना बल्लबगढ़ पुलिस ने 7.97 लाख फ्रॉड के मामले में पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में पांचवें आरोपी को मुंडका दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ में पोर्टल के माध्यम से सेक्टर 7 में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें उसने बताया कि उसके साथ टेलीग्राम टास्क में पैसे लगाने के नाम पर 7,97,462 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया, जिसमें उसने पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर दिया तथा घर बैठे लाखों रुपए कमाने का लालच दिया। ठग ने शिकायतकर्ता के फोन पर टेलीग्राम का एक लिंक भेजा और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कराया। शिकायतकर्ता से कुछ टास्क पूरे किये जिस पर कमीशन के नाम पर 900 रुपये दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 10000 निवेश किया और कमीशन के नाम पर 7800 प्राप्त हुए और फिर 10000 निवेश किया और कमीशन के नाम पर 9000 प्राप्त हुए। लालच में जाकर शिकायतकर्ता ने 7,97,462 का निवेश किया। इसके बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। जिस पर थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुजल निवासी हांसी हिसार के मुंडका दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी अपने अन्य साथी राहुल के साथ मिलकर दो अन्य साथियों सौरभ व पीयूष को चालू खातों करेंट अकाउंटखुलवाने के लिए आफिस को किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए कहता था, जिस पर आरोपी ऑफिस को किराए पर लेकर फार्म के नाम से करंट अकाउंट खुलवाते थे। आरोपी परमजीत फर्म के लिए प्रापराईटर की मोहर बनवाता था। इसके अलावा बैंक एजेट जब भी खाता खोलने आता था तो वह ही फार्म का आफिस दिखाता।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सौरभ ने आकाश को सुजल व राहुल से मिलवाया था तथा आकाश के खाते में ठगी के 50000 आए थे। जिसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है

सुजल को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी सौरव, आकाश, पीयूष व राहुल को गिरफ्तार किया जा चुका है।