November 24, 2024

साइबर पुलिस ने ठगी करने वाले 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध के मामले में 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए बरामद किए गए है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सचिव, आशुतोष, जोहर, नरेंद्र, विनोद, अनिल कुमार तथा उसकी पत्नी का नाम शामिल है। सभी आरोपी दिल्ली के विभिन्न एरिया के रहने वाले हैं। साइबर थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर उसके साथ 1.60 करोड रुपए की ठगी की गई थी। इस मामले में सबसे पहले 13 जून को महिला आरोपी और उसके पति अनिल को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान अन्य साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।