November 17, 2024

साईबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम निशु खान है जो अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ एरिया का रहने वाला है। फरवरी 2022 में आरोपी व उसके अन्य साथी ने एनआईटी एरिया की रहने वाली एक महिला के साथ साइबर अपराध की वारदात को अंजाम दिया था।

ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर कोई भी वस्तु बेचने के लिए उस वस्तु की फोटो आप ओएलएक्स वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। जिसमें आपका मोबाइल नंबर साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाता है और वह आपके द्वारा अपलोड की गई वस्तु को खरीदने की इच्छा व्यक्त करता है। फिर वह गूगल पे, फोनपे या पेटीएम पर 1 रूपये भेजकर पैसों की एक रिक्वेस्ट बनाकर भेजते हैं और व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसका सीक्रेट पिन डलवा देते हैं। जिससे पैसा आपके खाते से साइबर अपराधियों के खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

इस प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के लिए पैसे प्राप्त करते समय मैसेज को ध्यान से देखें और अपना पिन कहीं पर भी न डालें तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपना ओटीपी अकाउंट नंबर या क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल साझा ना करें। यदि इसके बावजूद आपके साथ साइबर फ्रॉड की घटना घटित हो जाती है तो इसकी सूचना तुरंत 1930 पर दें।