December 28, 2024

आयशर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-46 स्थित आयशर स्कूल में SPIC MACAY सोसायटी ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड परर्फोमिंग आर्ट के तत्वाधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की अमूल एवं प्राचीन धरोहर शास्त्रीय संगति, कला एवं नृत्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ घराने की महान कत्थक नृत्यांगना रानी खानम द्वारा दीप प्रजवलित कर नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना द्वारा किया गया। आधुनिकता में लुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को कायम रखने एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल के द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय है।

20 jan photo-1

कार्यक्रम के दौरान नेशनल वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड एवं एशियन कल्चरल कांउसिल फलरेशिप विजेता कत्थक नृत्यांगना रानी खानम ने अपने सहकलाकारों तबला वादक नौशाद अलीखान एवं शास्त्रीय संगीतकार जोएव हरन एवं शिख शर्मा के साथ नृत्य में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न भाव, भंगिमाओं एवं मुद्राओं के बारे में बच्चों को बताते नृत्य प्रस्तुतिकरण के साथ लैक्चर दिया। स्कूल के कक्षा तीसरी से दसवीं तक के बच्चों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।