January 22, 2025

विश्व संगीत दिवस पर होगा सांस्कतिक संध्या का आयोजन : विक्रम सिंह

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 21 जून को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा द्वारा विशाल संगीत संध्या का आयोजन होगा। सेक्टर-14 डीएवी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि विश्व संगीत दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर संगीत कार्यक्रमों का आयोजन होता है। हरियाणा सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस बार इस आयोजन के लिए फरीदाबाद जिला का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जून को यह कार्यक्रम डीएवी स्कूल सेक्टर-14 में शाम पांच बजे शुरू होगा और साढ़े छह बजे तक चलेगा। कार्यक्रम को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।