New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE इस वर्ष 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET का आयोजन करेगा. परीक्षा की डेट उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर चेक करनी होगी. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CTET December Exam का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा. एग्जाम के लिए एप्लिकेशन का प्रोसेस 20 सितंबर से शुरू होगा.
परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा पाठ्यक्रम, भाषा, निर्धारित योग्यताएं, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के साथ CTET Notification 2021 आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 20 सितंबर, 2021 से उपलब्ध होंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
CTET 2021 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 20 सितंबर, 2021 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 19 अक्टूबर, 2021 (मंगलवार)
फीस जमा करने की लास्ट डेट: 20 अक्टूबर 2021 (बुधवार) दोपहर 03:30 बजे तक
CTET 2021 Application Fee
अनारक्षित/OBC: एक पेपर के लिए 1000/- तथा दोनो पेपर के लिए 1200/- रुपये
SC/ST/PwD: एक पेपर के लिए 500/- तथा दोनो पेपर के लिए 600/- रुपये
अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करनी होंगी. एग्जाम के एडमिट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर तय शेड्यूल के तहत जारी किए जाएंगे.