November 26, 2024

सीएस कौशल ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिये दिए दिशा-निर्देश

Faridabad/Alive News: सीएस संजीव कौशल विडियो कान्फ्रेंस के जरिये दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वामीत्व योजना के तहत जिलों में ज्यादा से ज्यादा विवाद रहित प्रॉपर्टी का पंजीकरण हो। वहीं डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को स्वामित्व योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियो संग मंत्रणा की। उन्होंने बैठक में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की।

डीसी ने कहा कि स्वामित्व योजना लाल डोरे के अंदर ग्रामीणों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने में कारगर सिद्ध हो रही है। इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि जिस भी व्यक्ति को जो प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करें उसकी सही तरीके से जांच कर लें। ताकि बाद में कोई विवाद न हो। यह कार्य प्रॉपर्टी कार्ड के आधार पर होगा। डीसी विक्रम सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में हरियाणा के मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंस उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक में स्वामित्व, एचएलएसएमपी और क्षतिपूर्ति पोर्टल की समीक्षा कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि गांवों में लाल डोरे का सर्वे कार्य बीडीपीओ,

पटवारी और ग्राम सचिव के माध्यम से कराया गया था,उसी वेरिफिकेशन के आधार पर प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए गए हैं। सभी तहसीलदार ब्लाक विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों से बेहतर तालमेल करके प्रत्येक ब्लाक के तीन तीन गांवों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द पंजीकरण कार्य पूरा किया जाए।

उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए राजस्व,विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से प्रॉपर्टी कार्डों से संबंधित जानकारी लेते हुए प्रॉपर्टी कार्ड को आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना को लेकर गांवों के लोगों की रिकार्ड के अनुरूप जमीन की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाए। अगर किसी व्यक्ति ने जो भी दावें एवं आपत्तियां प्रस्तुत की हैं। उन्हें तुरंत दूर करवाएं ताकि लोगों को जल्द से जल्द प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जा सके।

डीसी ने कहा कि जिस भी गांव में स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य किसी कारणवश बाकी हैं। उसे जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिला में विवाद रहित प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन किया जाए। प्रारंभिक तौर पर प्रत्येक खंड से एक-एक रजिस्ट्रेशन किया जाए।

वहीं डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव को लेकर वार्डों मेंं मतदाता सूची तैयार कराने के उद्देश्य से फरीदाबाद, बङखल और बल्लबगढ के उपमंडल अधिकारी (ना.) को अपने अपने उपमंडलों का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट तैयार कराने संबंधित कार्य पहली सिंतबर से लेकर 30 सितंबर तक पूरा किया जाए।

बैठक में एडीसी आनन्द शर्मा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल एसडीएम बल्लबगढ त्रिलोक चंद एसडीएम बङखल कम सीटीएम अमित मान, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, बीडीपीओ अजीत सिंह सहित सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।