Faridabad/Alive News : ऑटो मे बैठाकर जबरन पैसे व फोन छीनने के मामले मे क्राइम ब्रांच उंचा गांव की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑटो ड्राइवर है, वारदात की रात आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ ऑटो मे बैठे थे। तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की। शिकायतकर्ता को ऑटो में बिठाकर वारदात को अंजाम दिया और वारदात के बाद उसको पलवल में छोड़ दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपेन्द्र सिंह निवासी संजय कालोनी सेक्टर 23 ने थाना सेक्टर 8 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह सेक्टर 12 मे एक क्लब में वेटर की नौकरी करता है, 5 अप्रैल की रात को 12 बजे अपनी शिफ्ट खत्म करके उसने अपने घर संजय कालोनी जाने के लिए बाटा चौक से ऑटो पकडा था। ऑटो मे पहले से ही दो व्यक्ति बैठे हुए थे तथा बाईएमसीए पुल के नजदीक पहुचने पर उनमे से एक व्यक्ति ने उसके गले पर पेचकश रखकर फोन व पैसे छीन लिये तथा ऑटो में ही बैठाकर पलवल ले गए, जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड को एटीएयम मे डाल 20,000 रुपये निकलवा लिये तथा उसे अलावलपुर चौक फ्लाईओवर पलवल पर नीचे उतारकर भाग गये। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच उंचा गांव की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। आरोपी अमन खान निवासी फकीर मोहल्ला गांव तिगांव फरीदाबाद को बाई पास रोड सेक्टर 3 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से शिकायतकर्ता का छीना हुआ फोन बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की तलाश क्राइम ब्रांच द्वारा कि जा रही है।आरोपी से अधिक पुछताछ के लिए अदालत मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।