January 21, 2025

20 वर्षीय महिला को क्राइम ब्रांच ने तलाश कर परिजनों को सौपा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-46 ने घर से लापता 20 वर्षीय महिला को एटावा उत्तर प्रदेश से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी में 06 अगस्त को परिजनों के द्वारा महिला के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर मुकदमा दर्ज कर महिला तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने महिला का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यमों से एटावा उत्तर प्रदेश का पता लगाया। महिला को पुलिस टीम के द्वारा वहां से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।

जिसको लीगल ऐड के ब्यान कराए गए। बयान में महिला ने बताया कि उसका उसके पति के साथ झगडा हो गया था जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी। अब वह अपने माता-पिता के साथ जाना चाहती है। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।