December 23, 2024

शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।बता दें कि अपाराध शाखा की टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों द्वारा काबू कर देसी शराब के 100 पव्वे बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इकबाल (52) तुकलकाबाद दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली के एरिया वाटा पुल के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी शराब के 100 पव्वे बरामद किए गए है।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी शराब को ठेको से खरीद कर फुटकर नें मुनाफे के लिए बेचता है। आरोपी पैसे कमाने के लालच में शराब बेचने का काम करता है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।