December 28, 2024

देसी पिस्तौल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ कप्तान सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को क्राइम ब्रांच ने एत्मादपुर ठेका के पास से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार फरीदाबाद ऐत्मादपुर सेक्टर-31 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से ऐत्मादपुर पुल ठेका के पास से काबू किया गया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामन आया की आरोपी ने 8-10 दिन पहले ऐत्मादपुर पुल पर किसी अनजान व्यक्ति से 1200/-रु में हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।