Faridabad/Alive News: एनआईटी सेन्ट्रल प्रभारी रनवीर मलिक की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी और चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी सहित, वाहन सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपी पिछले महीने में 30 -40 वारदातों को अंजाम दे चुकें है ।
एसीपी अपराध अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बबलू, संदीप, दिनेश उर्फ गंजा, आरिफ, मुस्तफा और सोनू का नाम शामिल है। आरोपी बबलू और आरोपी दिनेश उर्फ गंजा संजय कॉलोनी फरीदाबाद, आरोपी संदीप गांव महेशपुर पलवल, आरोपी आरिफ गांव मामलिका नहूं, आरोपी मुस्तफा गांव जमालगढ़ नहूं तथा आरोपी सोनू गांव मंडावर सोहना का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी बबलू,संदीप और दिनेश को थाना सेंटर की टीम की मदद से सेंट्रल थाना के चोरी के मुकदमे में सेक्टर 12 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है तथा आरोपी सोनू को गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है।
आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान फरीदाबाद की सेक्टर 12 मॉल, टाउन पार्क, वर्ल्ड स्टील मॉल, बीके हॉस्पिटल, जाजरू वाटिका, सेक्टर 58,एनआईटी मॉल, रोज गार्डन, कोतवाली तथा पलवल व गुड़गांव से जनवरी- फरवरी माह में करीब 35-40 मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातों का खुलसा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को आरोपी आरिफ कबाड़ी तथा अन्य एक आरोपी कबाड़ी को बेच देते हैं। एक चोरी की मोटरसाइकिल आरोपियों ने जमालगढ़ के मुस्तफा को बेची थी। आरोपी मुस्तफा को राजस्थान से गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी दिनेश पहले भी वाहन चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है।
आरोपी आरिफ कबाडी व उसके साथी के गौदाम मानोता से तलाशी के दोरान बरामद सामान -2 मोटरसाइकिल , नंबर प्लेट- 3 मोटरसाइकिल के इंजन-5 , आगे के शॉकर रॉड 19 , आगे के पुरे शॉकर 15 , पीछे के शॉकर – 20 , रिम बिना टायर- 20 , रिम टायर के साथ -10 , पिछले चिमटे – 3 , टंकी- 3 , हैंडल – 4 , लेग गार्ड- 1 , वायर- 20 , मोटरसाइकिल के हेड- 5 , सिलिंडर किट- 9 , मीटर- 20 , हेडलाइट मीटर वाईजर -6 , मरगाड 7 , हब – 3 , बैटरी – 17 , चचिस -1 , इंजन के पार्ट -6 , इंजन के अन्दर वाले पार्ट 14 , अगले व पिछले वाईजर- 3 8 , इंडीगेटर – 11 , ब्रेक शू लेदर -32 , ब्रेक ड्रम -10 , बैरिंग- 97 , कार्बेटर लाइट -5 , साइलेन्सर- 1 , चैन चके 5 , क्लिच प्लेट – 4 , टायर -6 , मोटरसाइकिल को खोलने व काटने व तोड़ने का सामान -1 हथोडा छोटा 1 ‘ हथोड़ा बड़ा , 18 पाने , 31 चाबी , 3 अलंकी पीस , 17 गोटी 4 छेनी , 2 नोक पलास , 10 पेचकस , 1 गैस सिलिंडर , 1 गैस कटर पाइप सेट , 1 ग्राइंडर,
आरोपी आरिफ के दूसरे गोदाम पुन्हाना से तलाशी के दोरान बरामद सामान, पट्रोल टंकी 5 नाकी स्पलैन्डर , पट्रोल टंकी 4 मार्का डिलैक्स , पट्रोल टंकी 1 मार्का अपाचे , पट्रॉल टंकी 1 मार्का TVS , पट्रोल टंकी 1 नाकी होन्डा साईन रंग नीला , पट्रोल टंकी 1 मार्का हीरो रंग लाल , पट्रोल टंकी 1 मार्का हीरो रंग काला , 2 रिन , एक चैचित कटा हुआ 2 पीस , 1 चिमटा मार्का FZ , 6 चैचिस कटे के , जनके नम्बर कटे हुए हैं , 3 चैचिस कटे हुए मार्का डिलैक्स के जिनके नम्बर कटे हुए है , 1 चैचिस कटा मार्का स्पलैन्डर हुए हुआ नाक TVS जिनका नम्बर कटा हुआ है , 1 चैचिस कटा हुआ मार्का होन्डा साईन जिसका नम्बर कटा हुआ है , 3 मोटर साईकिल चैन , 3 साइलेंसर , मोटर साईकिलो के 5 पिछले लैग गार्ड कटे हुए , मोटर साईकिलो के 7 हॅन्डल , मोटर साईकिलों के 3 पिछले शॉकर , नोटर साईकिलो के 2 अगले लैग गार्ड कटे हुए , मोटर साईकिलो की 3 साईड की जाली , मोटर साईकिलो को 3 सिलैन्डर किट , मोटर साईकिलो 4 हैड , मोटर साईकिल का 1 टापा , 1 गैस कटर सेंट पाईप बरामद किए गए है।
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद से मोटरसाइकिल चोरी कर मेवात पहुंचा देते थे और अगले दिन ही कबाड़ी मोटरसाइकिल को काटकर अगले कबाडी को बेच देता था। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। अन्य मुकदमों में खुलासा के लिए आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।