April 28, 2025

घर के बाहर हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-65 ने दबोचा

Faridabad/Alive News: गांव जसाना में 26 अप्रैल की रात एक घर के बाहर हवाई फायर कर भागने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-65 ने गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित निवासी जसाना ने थाना तिगांव में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अप्रैल की रात को उसके घर के गेट के सामने एक गाडी आई, जिसमें बैठे अज्ञात व्यक्ति ने दो हवाई फायर किये। जिसकी आवाज सुनकर कर जब वह बाहर गया तब तक आरोपी वहां से गाडी लेकर फरार थे। रोहित की शिकायत पर थाना तिगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की पुलिस ने आरोपी सुमित व रोबिन निवासी गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पुलिस की पुछताछ में सामने आया कि उनका व शिकायतकर्ता का करीब 2 महीने पहले उत्तर प्रदेश में किसी शादी के दौरान झगडा हुआ था। 26 अप्रैल को अभी आरोपी अपने साथियों के साथ फरीदाबाद के गांव साहबाद में एक लगन कार्यक्रम में आये हुए थे। इनको पता चला की 2 महीने पहले जिसके साथ इनका झगडा हुआ था, उसका घर यही पास में है, उस पर दबदबा बनाने के लिए आरोपीगण शिकायतकर्ता के घर के बाहर गाड़ी में गए और 2 हवाई फायर कर फरार हो गए।