December 23, 2024

जुआ खिलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने जुआ खिलाने वाले आरोपी को गिऱफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10100 रुपए, सट्टा पर्ची औऱ पेन पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपी विशाल है और वह राजीव कॉलोनी सेक्टर-58 फरीदाबाद का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को राजीव कालोनी बल्लभगढ एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10100 रुपए, सट्टा पर्ची, पेन बरामद किए गए।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ बताया कि आरोपी पैसे के लालच में आकर जुआ खिलाने का काम करने लगा था। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।