Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने 13 जनवरी 2024 में बी. के. हॉस्पिटल की अमजेंसी के सामने से मोटरसाइकिल को चोरी किया और काफी दिन तक घर में छुपाकर रखा था।
बता दे कि 13 जनवरी 2024 को पुलिस चौकी टाउन-3 में विजयपाल निवासी अनंगपुर ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी मां के इलाज के लिए बी के हॉस्पिटल गया था तथा अपनी मोटरसाइकिल को हॉस्पिटल के अमजेंसी के गेट के सामने खड़ा किया था जब उसने सुबह वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी इस संबंध में शिकायत पुलिस चौकी टाऊन नंबर 3 एनआईटी को दी थी। थाना एस.जी.एम नगर पुलिस ने अज्ञात चोर पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 मार्च को आरोपी समीर निवासी सेक्टर-56 को केंद्रीय विद्यालय, एस.जी.एम नगर के नजदीक से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह चोरी शुदा मोटरसाइकिल को कभी कभी प्रयोग करता था, उसने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी हटा दी थी, आरोपी समीर पर पहले भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।