June 26, 2024

क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग को किया सकुशल बरामद

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद किया है। बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों लड़कियों को ओल्ड रेलवे स्टेशन सकुशल बरामद किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 जून को सराय थाने में अपहरण की धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें लापता लड़कियों के परिजनों ने शिकायत में बताया कि उनकी लड़कियां 14 तारीख से लापता है और उनका कोई पता नहीं चल रहा। परिजनों की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश के लिए क्राइम ब्रांच कैट की सहायता ली गई जिन्होंने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों लड़कियों को ओल्ड रेलवे स्टेशन सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि एक लड़की अपने एक दोस्त से मिलने के लिए मुंबई चली गई थी जिन्हें अपने दोस्त के साथ ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। लड़की के परिजनों में पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।