Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बन डिजिटल अरेस्ट करके ठगी के मामले में खाताधारक काे गिरफ्तार किया। आरोपी काे इड्डुकी, केरल को इड्डुकी से गिरफ्तार किया है। आरोपी खाताधारक है और इस खाता में ठगी के 26 लाख रूपये आये थे। उसने अपना खाता आगे ठगों को दिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-17 फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 3 जनवरी को उसके पास कॉल आया और उसको कहा गया कि उसका खाता मनी लांडरिंग के लिए प्रयोग किया गया है। इसके बाद कॉल को कथित क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के पास ट्रांस्फर किया गया। जिसने शिकायतकर्ता को अरेस्ट वारंट दिखा कर 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया और इस दौरान शिकायतकर्ता की सारी निजी और सभी अकांउट की जानकारी ली गई। ठगों ने कहा गया कि अगर वह केस की गोपनियता को भंग करता है तो जिन अपराधियों से उसका नाम जुडा है उनसे शिकायतकर्ता के परिवार को खतरा हो सकता है। जिसके बाद ठगों द्वारा केस से नाम निकालने के लिए उससे पैसे की मांग की और 95 लाख रूपये विभिन्न खातो में ट्रांस्फर करवा लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अबिन निवासी इड्डुकी, केरल को इड्डुकी से गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ के बाद आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।