March 6, 2025

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोर धरा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि तिलपत निवासी अमजद अली ने 19 दिसम्बर 2024 को थाना सेन्ट्रल में एक शिकायत दी और उसमें बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल को पार्श्वनाथ सिटी माॅल के बाहर खड़ा किया था। जब उसने वापिस आकर देखा, तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नही मिली। इसकी शिकायत थाना सेन्ट्रल में दी थी। इस में थाना सेन्ट्रल पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस ने 5 मार्च को आरोपी बिटटु उर्फ बातुल निवासी सेक्टर-31 को न्यायालय से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया। आरोपी बिटटु पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज है, आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।