December 23, 2024

घर से लापता 10 वर्षीय नाबालिग लड़की को क्राइम ब्रांच ने परिजनों को सौंपा

Faridabad/Alive News: 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के घर से लापता होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने परिजनों को बिना कुछ बताये घर से निकल गयी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की के गुमशुदा होने की खबर थाना एनआईटी में दी। जिसके बाद पुलिस इस मामले की कार्यवाही कर रही है

बताया जा रहा है कि गुमशुदा नाबालिग लड़की 23 सितंबर अपने घर से बिना बताए निकल गई थी। जिसकी परिजनों ने अपने तौर पर तलाश की नहीं मिलने पर लड़की के संबंध में थाना एनआईटी में सूचना दी। थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की गई।

मामले में क्राइम ब्रांच के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नाबालिग लड़की का उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का पता लगाया, तुरंत एक टीम निर्धारित कर लड़की को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। लड़की को पूछताछ के बाद सख्त हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।