May 18, 2025

युवक को गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने 12 घंटे में किया काबू

Faridabad/Alive News : एक युवक को गोलियां मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष निवासी शिवम कॉलोनी इस्माईलपुर ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे सूरज उम्र 26 साल की सुखराज, गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल व अन्य लोगों ने मिलकर प्लानिंग बनाकर 17 मई की रात को दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

इस मामले की कार्यवाही अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर को सौंपी गई थी और अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने कार्यवाही करते हुए 12 घंटे में आरोपी रोहन अवाना उर्फ गुल्लू (उम्र 25) व आकाश अवाना (उम्र 26) निवासी गांव बसंतपुर को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं। मृतक सूरज, देवेंद्र निवासी बसंतपुर के साथ काम करता था। देवेंद्र व आरोपियों का वर्ष 2017 में झगड़ा हुआ था। मृतक सूरज, आरोपियों को गाली गलौज देने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने सूरज की गोली मारकर हत्या की थी। आकाश का दिल्ली जैतपुर में ओयो होटल है तथा रोहन गांव में ही दूध की डेरी का काम करता है।