Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस ने आरोपी को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदी है। मोटरसाईकिल चलाने का शॉक पूरा करने के लिए मोटरसाईकिल को पर्वतीय कालोनी से चोरी किया था। आरोपी ने बचने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट तोड़ दी थी और घर से मोटरसाइकिल को ज्यादातर रात के समय ही निकलता था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्वतीय कालोनी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी में दी अपनी शिकायत में बताया कि 26 अप्रेल 2023 रात के समय उसके घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिस पर थाना सारन में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस ने आरोपी रोकेश निवासी बालाजी कालोनी फरीदाबाद को बाईपास रोड सेक्टर-3 से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बादन्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.