December 26, 2024

शटर तोड़कर दुकान से पैसे चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पैसों 4630 रुपए बरामद किए गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हेमंत तथा अनित उर्फ ओपो का नाम शामिल है। आरोपी हेमंत फरीदाबाद के करनेरा तथा अनित संजय कॉलोनी का रहने वाला है। 9/10 जनवरी की रात आरोपियों ने फरीदाबाद सेक्टर 23 में स्थित एक किराने की दुकान का शटर पाड़कर उसमें से 7500 रुपए चोरी कर लिए थे। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुजेसर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से मामले में शामिल उक्त दोनों आरोपियों को लखानी चौक से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पैसों में से 4630 रुपए बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके खिलाफ चोरी के दो-तीन मुकदमे दर्ज हैं और वह अभी करीब एक महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे और जेल से बाहर आने के पश्चात चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।