December 23, 2024

स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 83000 नगद बरामद किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित उर्फ भूरा दिल्ली के खिचड़ीपुर एरिया का रहने वाला है वहीं आरोपी अमित फरीदाबाद के सूर्य विहार पार्ट 2 का निवासी है। दोनों आरोपियों को 25 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित के खिलाफ इससे पहले भी स्नेचिंग के 7/8 मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी भूरा के खिलाफ भी दिल्ली में चोरी का एक अभियोग अंकित है।