December 24, 2024

क्राइम ब्रांच ने रेंकी कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की आठ वारदात को सुलझाया हैं। क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन से 5 मोटरसाइकिल एवं स्कूटी, एक बैटरी, लोहे की दो जाली सहित 9500 रुपए बरामद किये हैं। क्राइम ब्रांच सेंन्ट्रल प्रभारी की टीम ने चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 8 चोरी की वारदातों का खुलासा दो अपराधियों को काबू करने से हुआ है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरेंद्र तथा विशाल का नाम शामिल है जो खेड़ीपुल थाना एरिया के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित बीपीटीपी पुल से गिरफ्तार किया था जो आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इससे पहले चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल तथा 2 स्कूटी, एक बैटरी, लोहे की दो जाली सहित 9500 रुपए बरामद कर चोरी की आठ वारदातों को सुलझाया। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते हैं और जैसे ही कोई वाहन या समान हाथ लगता है तो उसे चोरी करके फरार हो जाते हैं। चोरी के उक्त मामलों के अलावा आरोपी हरेंद्र के खिलाफ एक मुकदमा चोरी तथा आरोपी विशाल के खिलाफ एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।