Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कासिद को निचला मौहल्ला गांव धोज एरिया से 40 ब्यूप्रेनॉरफिन के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका मामला थाना धोज में दर्ज किया गया था। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आसीफ को भी गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में आगे कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी अज्जी उर्फ अजीज वासी गांव शहपुर नांगली मेवात को नहूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरपी नशे के इंजेक्शन बेचकर मुनाफा कमाने के लिए बेचता है। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले नहूं और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।