December 26, 2024

लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News:स्नैचिंग व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से चोरी के 2 लैपटॉप बरामद किए गए हैं ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन उर्फ कलवा है जो फरीदाबाद के तिलपत गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी के लैपटॉप के साथ तिलपत चौक रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने यह लैपटॉप और एक मोबाइल अपने एक साथी के साथ मिलकर 27 जनवरी की रात पल्ला एरिया के एक मकान से चोरी किया था।

आरोपी को थाने लाकर मामले में गहनता से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि उसने उस रात एक दूसरे मकान में भी चोरी की थी और वहां से दूसरा लैपटॉप चुराया था। चोरी के दोनों मामले फरीदाबाद के पल्ला थाने में दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी का दूसरा लैपटॉप भी बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया की चोरी किया गया मोबाइल आरोपी के साथी के पास है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलाता है तथा गांजा व स्मैक का नशा करता है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एक मुकदमा स्नैचिंग तथा दो मुकदमे चोरी के दर्ज हैं जिनमे वह जेल भी जा चुका है और जेल से बाहर आने के पश्चात उसने फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।