Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीेएलएफ ने एक हत्या के के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज निवासी अमर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है, जिसको क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से भूपानी एरिया से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी में बताया कि 8 मार्च को थाना भूपानी में मृतक की बहन रेखा निवासी अमर कॉलोनी भूपानी ने अपनी दी शिकायत में बताया। कि उसका बड़ा भाई रवि (26) धर्म कांटा भूपानी पर नौकरी करता है। वह 06 फरवरी को घर नही आया। सुबह धर्म कांटा मालिक के लडके का फोन आया।कि रवि धर्म कांटा पर मृत पड़ा है। 06 फरवरी को उसके भाई के साथ मनोज नाम का लडका था। मनोज रवि के साथ धर्म कांटे पर काम करता था उसके भाई की मृत्यु के बाद मनोज रवि का फोन देकर गया था, शक है कि मनोज ने ही उसके भाई रवि की हत्या की है। जिसके संबंध में थाना भूपानी में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह रवि के साथ धर्म कांटे पर ट्रैक्टर से सामान ढोने का काम करता है। 6 फरवरी को उसने रवि के साथ रात्रि करीब 9 बजे शराब पी थी और किसी बात को लेकर दोनों में झगडा हो गया। आरोपी ने रवि को ट्रैक्टर से धक्का मार दिया, रवि नीचे गिर गया। मनोज ने ट्रैक्टर से उत्तर कर रवि के सिर में लोहे की रोड से चोट मारी। आरोपी को मामले में पूछताछ व बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।