December 28, 2024

देसी कट्टे सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपी के कब्जे से 1देसी कट्टा बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बंटी है जो मथुरा का रहने वाला है और फरीदाबाद में एनआईटी एरिया में रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध हथियार सहित बीपीटीपी एरिया से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा बरामद किया गया।

आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत में मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार के मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देते समय अपनी सुरक्षा के लिए देसी कट्टा रखता है जो आरोपी यह देसी कट्टा पल्ला एरिया के रहने वाले एक व्यक्ति से ₹5000 में खरीदकर लाया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।