January 18, 2025

देसी पिस्तौल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल ,5 कारतूस ,2 मेगजीन बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अली खान उर्फ अली मूल रूप से बिहार गांव सहरसा का रहने वाला है वर्तमान में आरोपी पर्वतीय कॉलोनी में रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम Si विजय कुमार,हेड कॉन्स्टेबल अजय,CT रमेश, सन्दीप के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 56 आशियाना के सामने से काबू किया है।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल ,5 कारतूस ,2 मेगजीन मिली। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डीपी और अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर लगाने का शौक है जिसके लिए आरोपी किसी व्यक्ति से ₹35000 में देसी पिस्टल पांच कारतूस और दो मैगजीन खरीद कर लाया था।आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।