December 27, 2024

चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और एक फोन बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो बिहार के मुंगेर एरिया का रहने वाला है और फिलहाल बल्लभगढ़ के आदर्श नगर एरिया में रह रहा है। आरोपी ने 3 जनवरी की शाम आदर्श नगर एरिया के ठेके के पास से एक लड़के की जेब से मोटरसाइकिल की चाबी और मोबाइल फोन चोरी किया तथा उसके स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और फोन को लेकर फरार हो गया।

इस मामले में आदर्श नगर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित आईएमटी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और नशा करने का आदी है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद करने के पश्चात उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।