Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस ने देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आराेपी काे पुलिस ने सेक्टर-37, फरीदाबाद से काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि11 मार्च को लोकेश निवासी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया था जिस संबंध में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया। लोकेश ने पूछताछ में बताया कि वह देसी कट्टा को संजीव से लेकर आया था, जिस पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस ने संजीव निवासी मीठापुर, दिल्ली को सेक्टर-37, फरीदाबाद से काबू किया है।
आरोपी संजीव से पूछताछ में सामने आया कि वह इटावा शादी में गया था जहां से देशी कट्टा खरीद कर लाया था और उसने देशी कट्टा लोकेश को दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।