Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग स्थान से अवैध हथियार रखने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 में नितेश निवासी बाबा मोहन राम कॉलोनी भूपानी व अक्षय निवासी मोहन गार्डन दिल्ली को मवई गांव के कट खेड़ीपुल से काबू किया है। आरोपी नितेश के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ तथा आरोपी अक्षय से दो कारतूस बरामद हुए। वहीं, क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने विकास निवासी जीवन नगर गौच्छी पार्ट-2 को देसी कट्टा सहित दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ से काबू किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नितेश देसी कट्टा सराय काले खां दिल्ली से किसी अज्ञात व्यक्ति से 4000 रूपए में खरीदकर लाया था। वहीं, विकास देसी कट्टे को फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश से किसी अज्ञात व्यक्ति से 4000 रूपए में खरीद कर लाया था। तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।