April 3, 2025

क्राईम ब्रांच ने नशा के मामले में महिला सहित 2 आरोपी काे किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच की पुलिस ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी राेडास भाटी को कालका जी दिल्ली व महिला आरोपी लतेश को राजीव कॉलोनी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 मार्च को रवि भाटी निवासी गांव भूपानी फरीदाबाद को 1.191 किलो ग्राम गांजा सहित क्राईम ब्रांच बॉर्डर की पुलिस ने पकड़ा था। जिस संबंध में थाना छायंसा में एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।आरोपी रवि भाटी ने बताया कि वह इस गांजा को रोड़ाश भाटी निवासी पलवल से लेकर आया था। जिस पर क्राईम ब्रांच बॉर्डर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।आरोपी रोड़ाश को कालका जी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह गांजा को बेगूसराय बिहार से लेकर आया था।

वहीं क्राइम ब्रांच एबीटीएस की पुलिस ने महिला आरोपी लतेश निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 को 1.048 किलोग्राम गांजा उपलब्ध करवाने के मामले में राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह गांजा दिल्ली से किसी व्यक्ति से लेकर आई थी।19 मार्च को आरोपी महिला के पति व बेटे को 1.048 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था,

जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि लतेश गांजा उपलब्ध कराती है। इस मामले में थाना सेक्टर 58 में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। आरोपी राेडाश को आगामी पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी राेडाश व लतेश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस के 2/2 मामले दर्ज हैं।