December 24, 2024

चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News:क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपियों को नया पुल पल्ला से काबू किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक और करण  का नाम शामिल है। दोनों आरोपी(चाचा-भतीजे) पंचशील कॉलोनी पल्ला के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नया पुल पल्ला से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने एक डिलीवरी बॉय के बैग को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।

डिलीवरी बॉय ने बताया था कि वह डिलीवरी के लिए गया था तो पीछे से किसी ने बैग चोरी कर लिया था। जिसमें 4 फोन, एक स्मार्ट वॉच, एक पावर बैंक अन्य सामान था। जिसका मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया था। आरोपियों से एक स्मार्ट वॉच, एक पावर बैंक बरामद की जा चुकी है। आरोपी भी डिलीवरी बॉय का काम करते थे। आरोपी को अन्य सामान बरामद कर ने के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।