March 25, 2025

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध हथियार रखने वालों पर सिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच 48 ने अभिषेक भूरी व आकाश नायक निवासी ईडब्ल्यूएस ब्लॉक 32 सेक्टर-48 को एनआईएफएम से और डबुआ गाजीपुर रोड से काबू किया है। आरोपियों से मौका पर देसी कट्टा बरामद किया गया है।

पुछताछ में पता चला कि आरोपी अभिषेक देशी कट्टा 8 हजार मे कानपुर से लेकर आया था व आकाश को किसी जगह की खुदाई के दौरान देशी कट्टा मिला था। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में अवैध हथियार रखने की धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।