January 11, 2025

क्राईम ब्रांच सैक्टर-30 ने कजुनाईल चोर को पकड़ा

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर-2 प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र की टीम ए.एस.आई सुभाष व मुख्य सिपाही संदीप ने अपने विषेश सुत्रो से दिनांक 26.10.16 को एक जुनाईल आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी का समान बरामद किया।

आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह रात के समय छोटी मोबाईल के दुकानों को अपना टारगेट बनात था और उनका ताला तोड़कर मोबाईल चोरी कर लेता था और फिर मोबाईलों को झुग्गीयों में बेच देता था। आरोप के कबुलने पर थाना भूपानी के मुकदमा न0 .460/16 व थाना एस0जी0एम0 नगर के मुकदमें न0 560/16 (गृहभेदन) की दो मामलों को सुलझाया गया। आरोपी के कब्जे से सात मोबाईल फोन, ग्यारह मैमोरी कार्ड चार्जर, हैडफोन व अन्य मोबाईल समान बरामद किया है। आरोपी ने दो एसी भी वारदातों को कबूल किया जिनकी किसी ने शिकायत दर्ज नही कराई थी। आरोपी को आज जुनाईल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश किया गया है।