Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं।
सुरेश प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विकास है जो बिहार के शिवगढ़ जिले का रहने वाला है और फरीदाबाद में अजरोंदा पेट्रोल पंप के पास झुग्गी में रहता है। 2 जनवरी को फरीदाबाद के सेक्टर 17 थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें शिकायतकर्ता कैलाश ने बताया कि वह सेक्टर 16 में एक मकान में धोबी का काम करता है और उसके मालिक ने उसे काम के लिए एक एक्टिवा स्कूटी दे रखी थी जिसे लेकर वह 30 दिसंबर की दोपहर करीब 3:00 बजे सेक्टर 16 में स्थित वीटा डेयरी पर गया था जहां वह स्कूटी को खड़ा करके सामान खरीदने के लिए मार्केट चला गया और जब वह आधे घंटे पश्चात वापस आया तो उसे स्कूटी वहां पर नहीं मिली।
उसने स्कूटी को इधर-उधर काफी देर तलाश किया परंतु उसे स्कूटी का कोई पता नहीं चला। इसके पश्चात थाने में शिकायत देने के बाद चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 16 की सब्जी मंडी से चोरी की स्कूटी सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद करके उससे पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं और वह कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था और बाहर आने के पश्चात उसने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।